नई दिल्लीः यूपी के बुलंदशहर में कथित गोकशी के बाद हुई हिंसा मामले में शनिवार दोपहर एक और नामजद आरोपी ने सीजेएम कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। कोर्ट ने आरोपी सत्येंद्र को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
सत्येंद्र के जेल जाने के बाद अब कुल 38 नामजद आरोपी प्रकरण में जेल की सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं। हालांकि अभी भी 7 नामजद व अन्य अज्ञात आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। गौरतलब है कि पुलिस मामले में अभी तक इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की लापता पिस्टल को भी बरामद नहीं कर सकी है।