नई दिल्लीः टीवी पर सक्सेसफुल वापसी करने के बाद अब कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) बहुत जल्द अपना तीसरा वेडिंग रिसेप्शन देने वाले हैं। जी हां, दीपिका-रणवीर और निक-प्रियंका की तरह अब कपिल भी एक और शानदार पार्टी देने वाले हैं। ये रिसेप्शन दिल्ली में होगा, जिसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की खबर भी सामने आई है। बॉलीवुड के दूसरे कपल्स की शादी में शामिल होने के बाद अब पीएम मोदी न्यूलीवेड कपिल-गिन्नी को भी आशार्वाद देंगे। हालांकि, अभी तक इस रिसेप्शन पार्टी की डेट सामने नहीं आई है।
मुंबई और अमृतसर में हुए हैं दो रिसेप्शन…
12-13 दिसंबर को कपिल शर्मा ने गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से शादी की थी। इसके बाद परिवार वालों के लिए और खास दोस्तों के लिए अमृतसर में रिसेप्शन पार्टी दी थी। अमृतसर के बाद कपिल ने मुंबई में बॉलीवुड के सेलेब्स के लिए शानदार पार्टी रखी थी। मुंबई में उन्होंने 24 दिसंबर को पार्टी दी थी। खबरों की माने तो तीसरे रिसेप्शन में परिवार और दोस्तों के अलावा नेता और ब्यूरोक्रेट्स को भी न्योता दिया जाएगा।